भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और 66 विधानसभा रूद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की ऊर्जावान अध्यक्ष अलका लांबा के निर्देशानुसार देश भर में चलाए जा रहे महिला कांग्रेस सदस्यता अभियान के अंतर्गत शहरीय और ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों महिलाओं को महिला कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई, और डिजिटल सदस्यता अभियान के अंतर्गत उन्हें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस से जोड़ाl
इधर अभियान के तहत श्रीमती शर्मा रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नसरीन कुरेशी के खेड़ा स्थित आवास पर पहुंची, जहां उन्होंने श्रीमती कुरैशी को शाल ओढ़ाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया और डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत उन्हें महिला कांग्रेस की सदस्यता दिलाईl बाद में श्रीमती शर्मा ग्राम भगवानपुर पहुंची, जहां उन्होंने बीडीसी राखी जोशी को शॉल ओड़ाकर और फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया, और उन्हें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई l
यहां मौजूद कई महिलाओं को भी श्रीमती शर्मा ने डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई l इसी क्रम में श्रीमती शर्मा आदर्श कॉलोनी स्थित महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा बठला के आवास पर पहुंची जहां उन्होंने श्रीमती बठला को शॉल ओड़ाकर और फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया, और बाद में उन्हें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की डिजिटल सदस्यता ग्रहण कराई l
इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि देशभर में महिलाओं का रुझान कांग्रेस की तरफ बड़ रहा है, और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में महिलाएं महिला कांग्रेस से जुड़ रही हैं, उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की संघर्षशील और ऊर्जावान अध्यक्ष ज्योति रौतेला की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में महिलाएं लगातार कांग्रेस के साथ जुड़ रही हैं, उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगाl