भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से विधायक पद के लिए कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ चुकी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कांग्रेस के निष्ठावान समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की है और उन्होंने आव्हान किया है कि वह भाजपा से डरे नहीं बल्कि उससे डटकर मुकाबला करने के लिए साहसिक बने l श्रीमती शर्मा ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और समय कभी भी एक सा नहीं रहता वह हमेशा गतिमान रहता है इसलिए कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है समय बदलेगा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बलबूते फिर मजबूती के साथ खड़ी होगी l श्रीमती शर्मा ने कहा कि जैसे पतझड़ के बाद बसंत रात के बाद दिन और अंधेरे के बाद उजाला होता है उसी तरह वो दिन दूर नही जब कांग्रेस पहले की तरह और मजबूती के साथ उभरेगी l श्रीमती शर्मा ने कहा कि अच्छे दोस्त और अच्छे कार्यकर्ता की पहचान कठिन परिस्थितियों में और जब बुरा वक्त आता है तभी होती है l उन्होंने कहा कि सही मायने में बुरे वक्त में जो कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा रहता है उसकी पहचान निष्ठावान समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में होती है आज जो कार्यकर्ता कांग्रेस के साथ खड़े हैं वही सही मायने में असली और ईमानदार कार्यकर्ता हैं l श्रीमती शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जानते हैं कि कांग्रेस ही देश की सबसे पुरानी पार्टी है उसके नेतृत्व में ही देश की आजादी की लड़ाई लड़ी गई आज देश में जो विकास दिखाई दे रहा है वह कांग्रेस की ही देन है l कांग्रेस ने ही इसकी बुनियाद रखी l यही नहीं कांग्रेस ने धर्मनिरपेक्ष और सांप्रदायिक सद्भावना के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जिसे कभी अनदेखा नहीं किया जा सकता l
श्रीमती शर्मा ने कहा कि उन्हें दुख होता है कि जिन लोगों की पहचान कांग्रेस से बनी वह आज कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं l उन्होंने पार्टी के जुझारू और समर्पित कार्यकर्ताओं से कहा कि आज भाजपा से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि उससे लड़ने की जरूरत है l श्रीमती शर्मा ने कहा कि यह सच है कि सत्य प्रताड़ित जरूर हो सकता है किंतु पराजित नहीं हो सकता l इसलिए कार्यकर्ता हौसला और जज्बा नहीं छोड़े और अपना विश्वास और अपनी आस्था कांग्रेस में बनाए रखें l श्रीमती शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया की कार्यकर्ताओं के बलबूते कांग्रेस फिर मजबूती से आगे आयेगी l श्रीमती शर्मा ने कहा की निगम चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएगा और उन्हें पूरा भरोसा है की कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता निष्ठा लगन समर्पण और ईमानदारी से कांग्रेस के लिए काम करेगा l