भोंपूराम खबरी। सोशल मीडिया पर पर्यटक और स्थानीय टैक्सी ड्राइवर के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो खूब गर्दिश कर रहा है |यह वीडियो ऋषिकेश के नीरगड्डू क्षेत्र का बताया जा रहा है | बताया जा रहा है कि टैक्सी ड्राईवर और पर्यटक के बीच वाहन को साइड में लगाने को लेकर बहस हो गयी | धीरे-धीरे बहस ने मारपीट का रूप धारण कर लिया | पर्यटक महिला ने भी मारपीट में भाग लेते हुए टेक्सी ड्राइवर और बीच-बचाव करने आया एक स्थानीय दुकानदार पर भी हाथ साफ़ कर दिया |
आपको बता दें ऋषिकेश से बद्रीनाथ राजमार्ग पर लगभग आठ 10 किलोमीटर की दूरी पर नीर गड्डू क्षेत्र है यहां पर झरना भी है और काफी भीड़ रहती है पर्यटकों की आजकल आवाजाही अधिक है जिस कारण जाम की स्थिति बहुत खराब है और जाम के कारण लोग तपती गर्मी में झुंझलाये हुए यहां मिलते हैं और ऐसे में पर्यटक अपना आपा खो बैठते हैं इस तरह महिला के द्वारा स्थानीय युवक के साथ हाथापाई करते हुए सही नहीं है|
वही मुनी की रेती पुलिस का कहना है कि उनके पास भी यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से आया है लेकिन पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है वह अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी ।