भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। सड़कों के निर्माण में मानकों की अनदेखी पर ग्राम सभा खानपुर पूर्व के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता का घेराव किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने सड़कों का निर्माण गुणवत्ता के साथ नही कराने पर नाराजगी जाहिर की।
ग्रामीणों ने बताया कि खटीमा पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्राम खानपुर पूर्व व मुंडिया खानपुर होते हुए खानपुर नंबर दो तक,खटीमा पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्राम कन्टोपा होते हुए खानपुर नं. दो को जाने वाले मार्ग तक, ग्राम मोहनपुर नंबर दो से खानपुर नंबर दो तक, जाफरपुर दिनेशपुर मार्ग से ग्राम खानपुर नंबर दो तक और खानपुर नंबर दो से हरीनगर धर्मनगर होते हुए चौधरी इंद्रपाल की कोठी तक सड़कों के निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने सम्बंधित सभी ठेकेदारों से उचित गुणवत्ता की सड़कें बनाये जाने की मांग की।
इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सड़कों का निर्माण मानकों के अनुरूप बनाने को कहा।
घेराव करने वालो में बीडीसी सदस्य कौशल विश्वास, ग्राम प्रधान विशन सिंह, सुदर्शन विश्वास, विभूती सिकदार, तपन सिकदार, पवन मल्लिक, विजय सिकदार, विकास गोलदार, माखम सरदार, मनोज विश्वास, राजू, सुशांत, सूरज सिकदार, रनीत सिकदार, इन्द्रजीत सिकदार, इन्द्रजीत हाल्दार,बंटी कोली, आकाश बठला, धर्मेन्द्र कोली आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।