16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024

मातृशक्ति के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के नवीन सत्र का हुआ शुभारंभ

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। सिख मिशनरी कालेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा सामाजिक कार्यो के अंतर्गत 20 वर्ष से विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण शिविर का मातृशक्ति ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

वार्ड नंबर 10 आजाद नगर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची समाज सेविका पायल बजाज और आंगनवाड़ी कार्यकर्ती परमजीत कौर द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कराया गया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सभासद मनोज गुंबर ने सभी पंजीकृत 25 बालिकाओं को सिलाई प्रशिक्षण के दौरान हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर आयोजक देवेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार पिछले 20 वर्षों से चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण के दौरान लगभग 10,000 से अधिक महिलाओं तथा बालिकाओं को सिलाई प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्य विभिन्न संस्थाओं एवं समाजसेवियों के सहयोग से भविष्य में भी जारी रहेगा। इस दौरान ट्रेनर इरम,आरती, पूजा, मानसी,अमृता,साहिबा, सिमरन, सोनम,मीनाक्षी,पवनप्रीत,खुशी जसप्रीत,दिशा, गौरी,रचना,प्रीति काजल,किरण, रितिका, राधिका, कोमल, आस्था खेड़ा,इंद्रजोत सिंह,प्रभजोत सिंह, जसप्रीत सिंह आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे l

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »