भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर– मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आज प्रातः श्रद्धालुओं का एक जत्था श्री सनातन धर्म पांच मंदिर से रवाना हुआ। शहर के व्यवसायी और समाजसेवी योगराज बत्रा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यात्रा का यह पचासवां वर्ष है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के जयकारों के साथ अपनी यात्रा प्रारंभ की ।आनंद कुमार और राकेश सुखीजा के नेतृत्व में एक बस में 52 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए सवार हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज रात्रि हरिद्वार विश्राम किया जाएगा। उसके पश्चात मां मनसा देवी मंदिर से होते हुए नैना देवी और देवी तालाब मंदिर जालंधर पहुंचेंगे ,वहां दर्शनों के उपरांत श्रद्धालु अगले दिन कटरा पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे। उसके उपरांत शिवखोड़ी से होते हुए जम्मू कश्मीर प्रवेश करेंगे ।जहां से वह त्रिलोकीनाथ से चामुंडा देवी मंदिर से होते हुए मां कांगड़ा और बगलामुखी होते हुए मां ज्वाला पहुंचेंगे ।जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे जहां से श्रद्धालु मां वैष्णो देवी दर्शन करने के उपरांत मां ज्वाला जी की ज्योत लेकर हरिद्वार पहुंचेंगे और 21 मार्च को रुद्रपुर के इदिरा चौक पर मां ज्वाला जी की ज्योत का भव्य स्वागत किया जाएगा ।श्री सनातन धर्म पांच मंदिर तत्वाधान में यह 50 वर्ष है कि जब रुद्रपुर के श्रद्धालु मां वैष्णो देवी दरबार की यात्रा के लिए जा रहे हैं। अध्यक्ष महेश बब्बर ने बताया कि प्रतिवर्ष रुद्रपुर से श्रद्धालुओं को लेकर एक बस मां वैष्णो देवी दरबार जाती है और यह शहर के लिए गौरव का समय है कि जब 50 वें वर्ष यात्रा की जा रही है। इस दौरान नंदलाल, हरिचंद मिड्ढा, केवल बत्रा ,रजनीश बत्रा, रविंद्र चौहान, राजकुमार खनिजों, संजय जुनेजा, राजकुमार सीकरी, मीडिया प्रभारी विजय विरमानी ,राजन राठौर, मनीष अरोरा, राजकुमार ग्रोवर ,हरीश अरोड़ा ,हरीश सुखीजा, मनोज मुंजाल ,विजय सुखीजा, गुरमीत सिंह ,अमित अरोड़ा, बबलू पाल ,भूरा पाल, अजय चड्ढा आदि मौजूद थे।