
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। श्री दुर्गा यात्रा समिति द्वारा हिमांचल प्रदेश से माँ ज्वाला जी से लाई गई माँ ज्वाला जी की ज्योती के सम्मुख नवरात्रि में आज नवमी पर श्री दुर्गा मंदिर रुद्रपुर में हवन यज्ञ हुआ हवन को पंडित नवीन शास्त्री जी और महंत राजीव ठक्कर जी के द्वारा पूरे विधि विधान से कराया गया और माता के पाठ किया गया और मन्त्र पढ़े गये जिसमें साक्षात सभी देवियों के दर्शन हुए अंत मे सभी ने पूर्ण आहुति डाली और परिक्रमा करके सभी ने माता रानी का शुक्रिया किया और इस बार भी पहले की तरह ही 108 कन्याओं को भोग लगया गया और कन्या पूजन किया गया

श्री दुर्गा मंदिर में इस हवन यज्ञ में यात्रा के संयोजक वेद ठुकराल , इना ठुकराल , पवन गाबा पल्ली , मंदिर अध्य्क्ष रेणु अरोरा ,किशन नारंग,गुरशरण बब्बर ,प्रदीप मदान , श्याम मदान , दिनेश गुप्ता ,विक्की कक्कड़, विपिन अरोरा ,कैलाश वंती माता जी, यश गांधी , अमित दुआ , रोहित सागर ,सतीश धीर , कृष्ण मुरारी ,सुभाष डोगरा , देवेन्द्र कुकरेती, दीपक अरोरा , सुभाष अरोरा , किशन सुखीजा ,गीता , सुखीजा , सुनीता ठाकुर, विचित्र कुमार सिंह , चेतन धीर आदी थे।
प्रवक्ता पवन गाबा पल्ली ने बताया की कल 5 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे विजय दशमी के दिन ज्वाला ज्योति को विसर्जन के लिए पूरे विधि विधान से रामनगर गर्जिया मंदिर में लेकर जाया जाएगा।