Wednesday, February 12, 2025

महाशिवरात्रि पर फूल विक्रेताओं के चेहरे खिले

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।बीते लम्बे समय से मंदी की मार झेल रहे शहर के फूल विक्रेताओं के लिए महाशिवरात्रि का पर्व खुशियाँ लेकर आया।  रिकॉर्ड तोड़ बिकवाली से फूल विक्रेताओं के चेहरे खिल उठे। महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर में अंदाजन दस लाख रुपये का फूलों का कारोबार हुआ।

पिछले कई त्योहारो से मुनाफे के उम्मीद कर रहे फूल विक्रेताओं को लगातार निराशा हाथ लग रही थी लेकिन इस बार फूल विक्रेता खुश है और अपने मुनाफे को लेकर आश्वस्त भी है। गेंदे के फूल 80 रुपये प्रति किलो और गुलाब, चमेली जैसे फूलों के दाम 40 से 50 रुपये प्रति किलो होने के चलते दुकानदार मुनाफे की उम्मीद के साथ व्यापार कर रहे है। फूल विक्रेता मुजीद ने बताया कि बुधवार शाम से ही फूलों की बिक्री में उछाल आ गया था। बड़ी संख्या में शिवभक्त गांधी पार्क स्थित फूलों की मंडी पहुंचे और अपने आराध्य को अर्पित करने के लिए जमकर खरीददारी करी। एक अन्य फूल विक्रेता विक्रम ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से कई त्यौहार आये मगर फूलों की बिक्री में उछाल नहीं था। उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों में ही उन्होंने बीस हजार रुपये से अधिक मूल्य के फूल बेचे हैं। गांधी पार्क में ही ठेला लगाने वाले सुनील कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ का आशीर्वाद मिल गया। बताया कि एक ही दिन में महीने भर के बराबर की बिक्री कर ली है। आशा जताई कि आने वाले दिनों में व्यापार इसी तरह गति कायम रखेगा।

Read more

Local News

Translate »