Sunday, February 16, 2025

महानगर कांग्रेस पार्टी ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रभारी देवेंद्र यादव व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश के आवाहन पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के सप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान जरूरतमन्दो व कोरोना मरीजों के परिजनों को राशन वितरित किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के सप्ताहिक कार्यक्रम को जारी रखते हुए आज जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया गया। इसी क्रम में पिछले दिनों रक्तदान शिविर व ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजर मास्क व ऑक्सीमीटर आदि का वितरण और ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का अभियान भी चलाया। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम जरूरतमंदों के लिए जारी रहेंगे।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस महामारी में गरीब व जरूरतमंद के साथ खड़ा है और सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंदों को ऑक्सीजन भोजन वितरण व निशुल्क सेनीटाइजर, मास्क व ऑक्सीमीटर इत्यादि का वितरण कर रहे है। इसके अलावा अस्पतालों में बेड की उपलब्धता आदि का कार्य भी लगातार कर रहे हैं।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पन्त, महामंत्री राजीव कामरा, सतबीर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »