Thursday, March 20, 2025

महाकुंभ में भगदड़ का कहर: 30 की मौत, 60 घायल

Share

भोंपूराम खबरी। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में जारी है।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1:30 बजे संगम तट पर भगदड़ मच गई। घटना के समय लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम नोज पर शाही स्नान के लिए मौजूद थे। अचानक अफवाह फैलने से हड़कंप मच गया और लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगे।

घटना के बाद मौके पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल टीम ने तुरंत घायलों को स्वरूपरानी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने जानकारी दी कि हादसे में कुल 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हुए हैं।

मृतकों की पहचान व प्रशासनिक कार्रवाई:

मृतकों में 25 की पहचान हो चुकी है, जबकि 5 की पहचान की जा रही है।

मरने वालों में 4 कर्नाटक, 1 असम और 1 गुजरात से हैं।

36 घायलों का इलाज प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है।

मुआवजा व जांच:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही, हादसे की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़:

बुधवार सुबह तक 5 करोड़ 71 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। मंगलवार तक कुल 19 करोड़ 94 लाख लोग स्नान कर चुके थे। भारी भीड़ के कारण प्रशासन के लिए व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

Read more

Local News

Translate »