
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के कुंडेश्वरी क्षेत्र के जुड़का निवासी पूर्व ग्राम प्रधान महल सिंह हत्याकांड में एक और मामला सामने आया है। हत्याकांड का संदिग्ध एनआरआई आरोपी हरजीत सिंह उर्फ काला एवं उसके पुत्र तनवीर सिंह ने मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुंडेश्वरी क्षेत्र के गांव गुलजारपुर निवासी सुखवंत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि आज सुबह करीब 7:44 बजे कनाडा रहने वाले उसके भाई हरजीत सिंह उर्फ काला एवं उसके पुत्र तनवीर सिंह ने उसके मोबाइल पर धमकी दी कि महल सिंह हत्याकांड में हिरासत में लिए गए लोगों को अगर तुमने जल्द नहीं छुड़वाया तो हम तुम्हारे पूरे खानदान और महल सिंह के पूरे खानदान को एक हफ्ते में जान से मार देंगे। फोन पर धमकी मिलने के बाद पीड़ित क्षेत्र के लोगों एवं तमाम अधिवक्ताओं के साथ आज कोतवाली पहुंचे।

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने तथा कार्रवाई की मांग की है।बताते चलें कि कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर एक निवासी महल सिंह (65) पुत्र सिघारा सिंह शुक्रवार को सुबह करीब 8:30 बजे अपने घर के बाहर अखबार पढ़ रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवार उनके घर के बाहर रुके। कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद उन्होंने महल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौका पाकर वहां से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन भी घर से बाहर आ गए। परिजन महल सिंह को घायल अवस्था में काशीपुर के एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान महल सिंह की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। हत्या का कारण एक क्रेशर से संबंधित संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह पुत्र हरदेव सिंह ने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कनाडा निवासी हरजीत सिंह उर्फ काला पर रंगदारी न देने पर शूटर भेज कर हत्या कराने का आरोप लगाया है। तहरीर में कहा कि कुछ दिन पूर्व हरजीत सिंह ने फोन कर उसके ताऊ से रंगदारी के पैसे मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर महल सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। सुखवंत सिंह की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।