Tuesday, February 11, 2025

मनीष शुक्ला ने मेट्रोपलिस में वृहद टीकाकरण कैंप का किया शुभारंभ

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर । विगत कुछ दिनों से रुद्रपुर में लगाए गए विभिन्न टीकाकरण कैम्पों से प्रभावित होकर मेट्रो चैम्प कमेटी ने मनीष शुक्ला से वैक्सीनेशन शिविर का आग्रह किया। जिसके चलते मनीष शुक्ला ने मेट्रोपलिस हाउसिंग सोसाइटी में वृहद कैंप का आयोजन कराया।

मेट्रोपलिस में 18 वर्ष से अधिक आयु के लिए पहली बार आयोजित हुए टीकाकरण शिविर में करीब 1000 लोगो को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया। कोरोना से बचाव को देखते हुए शहर के अलग स्थानों को चिन्हित कर टीकाकरण किया जा रहा । इसी क्रम में आठ स्थानों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। टीकाकरण शिविर में 18 और 45 सभी उम्र के लोगो का टीकाकरण किया गया । लोगो को रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी टीकाकरण शिविर में ही मुहैया कराई गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक ने बताया कि शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए टीकाकरण बेहद उपयोगी है ।

 

 

Read more

Local News

Translate »