भोंपूराम खबरी। मणिपुर के थौबल जिले में असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार को भारतीय सेना में सेवारत जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) का घर से अपहरण कर लिया। घटना की जानकारी पर सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। गत 27 फरवरी को इंफाल में घर में घुसकर मैतेई चरमपंथी संगठन अरामबाई तेंगगोल ने मणिपुर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का अपहरण कर लिया था। हालांकि कुछ ही घंटों में सुरक्षा बलों ने एएसपी को सुरक्षित मुक्त करा लिया था।
अधिकारियों ने बताया कि चारंगपत ममांग लेइकाई निवासी कोनसम खेड़ा सिंह छुट्टी पर था। कुछ लोग सुबह तकरीबन नौ बजे उनके घर में घुस आए और बंधक बनाकर गाड़ी में डालकर भाग गए। अपहरण के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है। हालांकि प्रारंभिक जांच के अनुसार उनके परिवार को पहले धमकियां मिल चुकी हैं। ऐसे में यह फिरौती का मामला हो सकता है।
गत तीन मई को मणिपुर में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद सुरक्षा बलों अथवा उनके रिश्तेदारों को निशाना बनाने का चौथा मामला है। बता दें कि मणिपुण में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक 219 लोगों की मौत हो चुकी है।