
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित हनुमान मंदिर से हुई चोरी के आरोप में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने मंदिर से चोरी 51 किलो का घंटा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दे कि बीती 24 मई की रात्रि चोरों ने किच्छा रोड स्थित हनुमान मंदिर से 45 हजार रूपए कीमत का 51 किलो का घंटा चोरी कर लिया था। मंदिर से हुई चेारी को लेकर लोगों में रोष था। घटना धर्मिक स्थल से जुड़ी होने के कारण कोतवाल विजेन्द्र शाह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरी का खुलासा कर दिया। उन्होने बताया कि मामले में रम्पुरा चैकी पुलिस ने बीती रात मामले में दो संदिग्ध लोगो को हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ में दोनेा ने अपना जुर्म कबूल लिया। दोनो ने बताया कि उन्होने ही मंदिर से घंटा चुराया था। जिसे वह बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मंदिर का घंटा भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम खेड़ा निवासी शाहरुख और सलमान बताया। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि अवैध कार्यांे में लिप्त एवं कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा। खुलासा करने वाली टीम में रम्पुरा चैकी प्रभारी अनिल जोशी, एसआई मनोज जोशी, कांस्टेबल आसिफ हुसैन, महेंद्र कुमार, राजेश कुमार, प्रकाश जोशी आदि शामिल थे।
चोरी का खुलासा जल्द करने पर मंदिर कमेटी ने पुलिस को सम्मानित किया। गुरूवार को किच्छा रोड स्थित हनुमान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने कोतवाली में पहंुचकर कोतलाव विजेन्द्र शाह सहित रम्पुरा पुलिस चैकी को मंदिर के घंटा चोरी होने की घटना का जल्द खुलासा करने पर स्मृति चिन्ह देकर समानित किया।