भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मंदिर की आय का हिसाब किताब सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर आज रम्पुरा के दर्जनों लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीम को दिये ज्ञापन में कहा कि पिछले 11 वर्षों से श्री शिव मंदिर 84 घंटा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने आय-व्यय का कोई लेखा-जोखा नहीं दिखाया। जबकि मंदिर में प्रतिवर्ष किराए की दुकानों, शादी मंडप, श्री रामलीला मंचन व दान के रूप में लाखों रुपए की आय होती है। उनका आरोप था मंदिर के अध्यक्ष व उनके कुछ समर्थित पदाधिकारी द्वारा मंदिर की आय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। समाज द्वारा बार-बार हिसाब मांगने और विरोध किए जाने के पश्चात अपने ही किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बना लिया जाता है जो पूर्ण रूप से गलत है। यह मंदिर 70 वर्षों पुराना प्राचीन मंदिर है। उन्होंने मांग की की आय का विवरण सार्वजनिक किया जाए और मामले की उचित जांच की जाए। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेश महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, पार्षद मोहनखेड़ा, कुंवर पाल कोली आदि मौजूद रहे।