15.1 C
London
Wednesday, October 23, 2024

भूरारानी पार्षद खेड़ा ने आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  भूरारानी के पार्षद मोहन खेड़ा ने गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है उन्होंने कहा कि जो भी इसमें दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए आए दिन आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं ।गत दिवस एक बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिसमें उस बच्चे की माता के आने पर उस बच्चे की जान बच पाई। उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड भूरारानी में आवारा कुत्तों का आतंक बहुत अधिक बढ़ गया हैं। उनका आरोप है कि क्षेत्र मे जो एनजीओ संचालक हैं वह बाहर से इन आवारा कुत्तों को यहाँ लाकर छोड़ दे रहे हैं।हमारे वार्ड के बच्चों, महिलाओं और वृद्धजनों को आये दिन ये आवारा कुत्ते काटते रहते हैं।

पार्षद खेड़ा ने कहा कि पूर्व में भी कई बार नगर निगम को सूचित किया गया है।परन्तु आज तक नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।प्रत्येक बोर्ड बैठक में ऐनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के लिए कई बार बहुत-बहुत चर्चा होती है। प्रत्येक बैठक में लाखों ₹ का फंड भी जारी किया जाता है।लेकिन इसका लाभ जनता को कब मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्या नगर निगम किसी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा है। खेडा ने कहा कि गत दिवस हमारे वार्ड की एक सीसीटीवी मैं ऐसी ही एक घटना कैद हुई जिसमें एक बच्चे को कुत्तों ने घेरने कोशिश की, लेकिन बच्चे के साथ उसकी माँ के होने पर यह बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है।जिस तरह से अन्य बड़े शहरों में कुत्तों के नोचे जाने से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।ऐसी कोई दुर्घटना रूद्रपुर में न हो जाय। उन्होंने कहा कि नगर निगम इन आवारा कुत्तों को पकड़े और एनजीओ प्रबंधक के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें । पार्षद खेड़ा ने कहा कि शीघ्र ही वार्ड वासियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी और इस मामले में कार्रवाई करने के लिए निवेदन किया जाएगा।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »