Monday, July 14, 2025

भारी बारिश के चलते एसएसपी उधम सिंह नगर उतरे मैदान पर, जलभराव वाले क्षेत्रों का लिया जायजा

Share

भोंपूराम खबरी। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बरसात के चलते जनपद पिछले 48 घंटे से भरी बारिश हो रही है। इसी के चलते निचले स्थानों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि महोदय द्वारा रुद्रपुर क्षेत्रांर्गत जलभराव वाले स्थानों में मोके पर पहुँचकर राहत बचाव के कार्यों का जायजा लिया व अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

कल्याणी नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने के कारण भूत बंगला क्षेत्र में कल्याणी नदी से लगे लगभग 200 घरों में पानी घुस गया उक्त सूचना पर कोतवाली रुद्रपुर पुलिस द्वारा भूत बंगला क्षेत्र अंतर्गत जाकर 200 परिवारों के लोगों मैं जरूरी उपयोगी सामान के साथ स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर भूत बंगला प्राथमिक विद्यालय में रुकवाया गया तथा नदी किनारे रह लोगों को हिदायत की गई कि कल्याणी नदी का जल स्तर लगातार जलस्तर बढ़ रहा है अतः आप लोग नदी किनारे के स्थान छोड़कर बरसात के दृष्टिगत बनाए गए कैंप विद्यालय भूत बंगला में शरण ले सकते हैं।

राहत एवं बचाव टीम…..
1-विक्रम राठौर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर
2-SI अशोक कांडपाल चौकी प्रभारी बगवाड़ा
3-SI अम्बीराम आर्या चौकी प्रभारी रम्पुरा
4-कांस्टेबल अमित जोशी
5-कांस्टेबल महेंद्र प्रसाद
6-कांस्टेबल महेश प्रसाद

 

Read more

Local News

Translate »