Saturday, April 26, 2025

भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में अवकाश घोषित

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के चार जिलों में मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका है।

कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है साथ ही शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा हल्की वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग ने शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन एवं चट्टान गिरने से राजमार्ग अवरुद्ध होने तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के अति तीव्र दौर होने के चलते लोगों को बहुत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

इसके अलावा अन्य जिलों में भी भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते रोज से हो रही लगातार बारिश की वजह से कई जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। तराई के इलाकों में जलभराव हो गया है लिहाजा मौसम विभाग में पहाड़ों में भूस्खलन वाले क्षेत्रों पर सतर्क रहने और मैदानी इलाकों में जलभराव वाले स्थानों पर लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

3 जिलों में छुट्टी घोषित

चमोली जनपद में अवकाश घोषित

चमोली जनपद में अवकाश घोषित

इस मौसम पूर्वानुमान को एक बार फिर गंभीरता से लेते हुए चमोली जिला प्रशासन ने गुरुवार 10 अगस्त को जनपद चमोली के सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्णय लिया है।मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 10.08.2023 को उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में भी कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।

 

Read more

Local News

Translate »