14.6 C
London
Sunday, September 15, 2024

भारत विकास परिषद् के द्वारा रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।  विकास परिषद्, रुद्रपुर शाखा के द्वारा राजकीय रक्तकोष (पुराना अस्पताल कम्पाउन्ड) में रक्त की कमी होने पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम सुनीता खेड़ा , गुंजन खेड़ा ,रेखा अरोरा ,प्रेरणा शर्मा एवं दिव्या अरोरा तथा उपस्थित अन्य महिला सदस्यों के द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण करके दीप प्रज्वलन किया गया।

उसके बाद रक्तदान प्रारंभ हुआ रक्तदान में राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सदस्य नरेंद्र अरोड़ा, शरद मोहन गुप्ता ,विशाल खेड़ा ,सुनीता खेड़ा, पारुल गुप्ता, प्रेरणा शर्मा , एकता बंसल, ज्योति दुनेजा, संजय ठुकराल,विशाल भुड्डी,अंकित छाबडा,सुनील डंग ,बॉबी टुटेजा, गौरव खुराना, सागर छाबड़ा, बृजमोहन बंसल, हिमांशु शुक्ला, आनंद अग्रवाल, हरीश बांगा बंटू, महेंद्र गोयल, राजीव छाबड़ा साहिल जहलोत्रा, विशु गुंबर, संदीप राव, विशाल भाटिया, दिनेश भट्ट, दीपक कुमार जैन, संजीव राय सहित कुल 101 यूनिट रक्तदान हुआ ।इस शिविर में अध्यक्ष विष्णु सक्सेना जी ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया गया।

शिविर में उपाध्यक्ष पंकज बांगा,कैलाश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष केवल इशपुजनी ,हरनाम चौधरी,हरीश इशपुजनी, राजू गाबा ,अशोक सिंघल,संजय कुमार, गौरव सिंघल, संजीव अरोरा, मनोज अरोरा, अजय बंसल, राकेश बंसल, रोनिक नारंग, द्वारा रक्तदान भी किया गया एवम सहयोग भी किया गया ।

रक्तदान संयोजक यमन बब्बर द्वारा शिविर में सहयोग हेतु शाखा की सदस्य वर्तिका जिंदल,डा उप्रेती जी,चौधरी जी ,जितेंद्र जी, विवेक चौहान, अभिषेक, मधु गुप्ता, सतीश यादव, अनिल कुमार, अरुण कुमार मंडल, राहुल गंगवार, व समस्त ब्लड बैंक स्टाफ का धन्यवाद किया गया ।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »