Tuesday, July 22, 2025

भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, विराट कोहली ने बल्ले से मचाया धमाल

Share

भोंपूराम खबरी। भारत ने वर्ल्डकप 2023 में अपने विजयी रथ को जारी रखते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रनों का स्कोर बनाया था.

बांग्लादेश के लिए लिटन दास और तंजिद हसन ने अर्धशतक जड़ा. लिटन दास ने 66 रनों की पारी खेली वहीं तंजिद हसन के बल्ले से 51 रन निकले. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज के खाते में 2-2 विकेट आए.

257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 41. 3 ओवर में रनचेज कर लिया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 53 और कप्तान रोहित शर्मा ने 48 बनाए. बता दें कि वर्ल्डकप 2023 में ये टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत है।

 

Read more

Local News

Translate »