भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए राज्य निर्माण आंदोलन के शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी है। मिगलानी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। राज्य ने आज अपनी स्थापना के 21 वर्ष पूरे कर लिये हैं। इन इक्कीस वर्षों में राज्य ने तेजी से प्रगति की है।
विशेषकर भाजपा सरकार ने प्रदेश को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने विकास का जो रोडमैप तैयार किया है वह प्रदेश को विश्व स्तर पर एक नई पहचान दिलायेगा। मिगलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की झलक भी प्रदेश में नज़र आ रही है। पिछले दिनों पीएम मोदी ने केदारनाथ दौरे के दौरान करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देकर उत्तराखंड को पर्यटन ओर तीर्थाटन के क्षेत्र में और समृद्ध बनाने का काम किया है।
मिगलानी ने कहा कि केदारनाथ में कार और हेमकुंड साहिब में रोप-वे की जिस प्रक्रिया पर कार्य चल रहा है उससे राज्य के विकास को पंख लगेंगे। पांचवें धाम के रूप में प्रदेश में सैन्य धाम बनाया जा रहा है। यही नहीं प्रदेश को विश्व की एक आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दिशा में भी सरकार ने काम शुरू किया है।