भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर । शहर की भाजपा नेत्री के बेटे के खिलाफ गाली गलोज और तोड़फोड़ करने के आरोप मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेट्रोपोलिस निवासी सीमा भाटिया ने बताया कि गत रात्रि वह अपने निवास पर अकेली थी क्योंकि कोरोना काल में उनके पति का निधन हो गया था।
इसी दौरान पीयूष भाटिया हाथ में कोई हथियार लेकर उनके घर पर गेट पर पहुंच गया ओर गाली-गलौज करते हुए उनका सीसीटीवी कैमरा और घर का दरवाजा तोड़ दिया साथी उनको जान से मारने की धमकी देने लगा।शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और वह धमकी देकर फरार हो गया । सीमा भाटिया का कहना है कि पीयूष भाटिया उनकी बहन का बेटा है और आए दिन उनसे अभद्रता करता रहता है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पीयूष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।