Monday, July 14, 2025

भाई,भाभी पर किया जानलेवा हमला करने पर युवक पर मुकदमा दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। सगे छोटे भाई द्वारा बड़े भाई और भाभी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे भाई पर व्यापारी बड़े भाई और भाभी पर गड़ासे से हमला करने और दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हीरानगर वार्ड सात निवासी गोविंद सिंह लटवाल का कहना है कि उनका छोटे भाई नारायण सिंह से विवाद चल रहा है। आए दिन वह मुझे और परिजनों को जान से मारने की धमकी देता है।

दोपहर नारायण सिंह दुकान में आकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने गड़ासे से हमला कर दिया। इस बीच दुकान में काम करने वाले कर्मचारी बीच बचाव में आ गए। इससे वह और पत्नी गड़ासे के हमले से बाल-बाल बच गए। इस दौरान हुई मारपीट में पत्नी बबीता लटवाल की अंगुली टूट गई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। उन्होंने पुलिस से आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read more

Local News

Translate »