9.5 C
London
Friday, November 8, 2024

भाईचारा एकता मंच विभिन्न तरीकों से महिलाओं को आत्मनिर्भर व साक्षर बनाने के लिए प्रयासरत: शिव अरोरा

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच एक मात्र ऐसा संगठन है जो बस्तियों के गरीब, मजलूम व महिलाओं के अधिकार के लिए संघर्ष करता है ।भाईचारा एकता मंच विभिन्न तरीकों से महिलाओं को आत्मनिर्भर व साक्षर बनाने के लिए प्रयासरत है जो एक सराहनीय कदम है। उक्त विचार भाईचारा एकता मंच के द्वितीय मीडिया सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक शिव अरोड़ा ने कहे ।उन्होंने कहा कि भाईचारा एकता मंच द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। शहर के हर जनप्रतिनिधि व सामाजिक व्यक्ति को भाईचारा एकता मंच का सहयोग कर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए । लंबे समय से शहर की प्रमुख समस्या रही नजूल पर मालिकाना हक का समाधान कराते हुए हर गरीब व्यक्ति को 50 वर्ग गज नजूल पर फ्री मालिकाना हक का प्रावधान नई नजूल नीति में करा दिया गया है ।जो भाईचारा एकता मंच द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी ।भाईचारा एकता मंच के मीडिया सम्मान समारोह में शहर की नजूल नीति की पुनः बहाली पर भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियों द्वारा विधायक शिव अरोड़ा जी का अभिनंदन किया गया।इसी कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार असलम कोहरा द्वारा संपादित मासिक पत्रिका क्षितिज के पार का विमोचन भी किया गया। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों, मीडिया कर्मियों का स्वागत किया और उनके द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता राम प्रकाश गुप्ता ने भी भाईचारा एकता मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर भाईचारा एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार ,संगठन की मुख्य संयोजिका काजल गंगवार, प्रदेश महामंत्री मुमताज अहमद ,रेनू जुनेजा प्रदेश कोषाध्यक्ष नन्नू सिंह पाल, प्रदेश संयोजिका ममता श्रीवास्तव, सुमन पन्त, शीला चौधरी ,जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर कपिल सिन्हा, महिला जिलाध्यक्ष ताप्ती राय, जिलाध्यक्ष नैनीताल चंपा त्रिपाठी, जिला महामंत्री मंजूशाह, महानगर अध्यक्ष रुद्रपुर उमेश भारती, महिला महानगर अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी भवानी बिष्ट, पंतनगर अध्यक्ष भावना सक्सेना आदि द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकार साथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्रा ,सुरेंद्र गिरधर, नरोत्तम दुबे ललित राठौर गोपाल भारती, मुकेश कुमार ,रामपाल सिंह धनकर ,सलीम खान ,संजीव गायन ,आशु अहमद, सुधीर मिश्रा, अर्जुन कुमार ,सुरेंद्र सुनील गुप्ता, आदि दर्जनों पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से आस्था जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक पंकज दास गुप्ता ,वरिष्ठ समाजसेवी संदीपनी सरकार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश चौहान , भाईचारा एकता मंच से गीता सिंह ,आशा मुंजाल, सुनीता ,हरप्रीत कौर, शकुंतला गंगवार ,सुशीला, सीमा विश्वास, कंचन, आरती मौर्या, नीरू मिश्रा, शालिनी गुप्ता सहित सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »