भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच द्वारा आयोजित मीडिया सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी में संगठन के पदाधिकारियों ने कलम कारों का सम्मान करते हुए दर्जनों पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
आहूजा धर्मशाला में भाईचारा एकता मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कमल श्रीवास्तव, नाहिद खान, भास्कर पोखरियाल, सहित अनेकों पत्रकारों ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और आदर्श पत्रकारिता पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने सभी पत्रकार साथियों से भाईचारा एकता मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का मीडिया कर्मियों से अनुरोध किया ।कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी सुशील गाबा ने आज के पत्रकारिता जगत में कलम कारों को आ रही कठिनाइयों पर प्रकाश डालते हुए भाईचारा एकता मंच की सराहना की कार्यक्रम में भाईचारा एकता मंच द्वारा जनसेवा के क्रम में ट्रांजिट कैंप की एक असहाय विधवा महिला की पुत्री को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों व वरिष्ठ समाजसेवी संजीव तोमर के सहयोग से एक सिलाई मशीन भी दी गई कार्यक्रम में पहुंचे सभी मीडिया कर्मियों भाईचारा एकता मंच के सदस्य पदाधिकारियों तथा समाजसेवियों का भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया इस मौके पर भाईचारा एकता मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष नन्हू सिंह पाल कार्यक्रम आयोजक अनुरोध श्रीवास्तव महिला संयोजक काजल गंगवार जिला महामंत्री ममता श्रीवास्तव ,कविता श्रीवास्तव, रेखा का उमेश भारती तथा कोटद्वार से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार मनोज रुद्रपुर से वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र गिरिधर मनोज आर्य सहित शहर के सभी छोटे बड़े पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया