भोंपूराम खबरी,सितारगंज। कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में अपने कैरियर के प्रति जागरूकता लाने के लिए राजकीय इंटर कालेज औदली मे कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसने मुख्य रूप से होने बाली बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को आने वाली दिक्कतों से कैसे निपटा जाए एवम बच्चे अपने कैरियर के रूप में क्या विकल्प चुन सकते हैं। इस संबंध में विस्तार पूर्वक विशेष जानकारी दी।
सोमवार को ग्राम ओधली स्थित राजकीय इंटर कालेज औदली में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कैरियर एंड गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत, डिग्री कालेज की प्रोफेसर डॉक्टर राजेंद्र कौर, सभासद रवि रस्तोगी को प्रधानाचार्य सुरेश कुशवाह ने बैच लगाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत ने कहा कि प्यारे बच्चो आप जिस विषय में है उसी विषय में आपके भविष्य की अपार संभावनाएं हैं जिसमें कुछ विशेष कर सकते हैं। आने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में तनाव से मुक्त रहें। तभी आप परीक्षा में बेहतर अंक ला सकते है। प्रोफेसर डॉक्टर राजविंदर कौर ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में अगर आर्थिक परेशानी किसी को आती है तो उसके लिए विद्यालय उसकी मदद करता है। किसी भी स्तर पर पढ़ाई को न छोड़े और कैरियर बनाएं। सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि अगर लक्ष्य पर आपका ध्यान केंद्रित है, तो आप जीवन की हर परीक्षा में सफल हो सकते हैं। परीक्षा अपने आपको जानने का अवसर है और इस अवसर को बेहतर तरीके से निभाना चाहिए। वही प्रधानाचार्य सुरेश कुशवाहा ने कहा कि छात्र छात्राओं के लिए परीक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए स्कूल में एक्स्ट्रा क्लासेस लगाई जाएंगी और छात्र-छात्राएं बिना किसी भय के शिक्षकों से अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के आने वाले उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने मेहनत को ही सफलता की कुंजी बताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर शिक्षक गुरदीप सिंह, विजय कुमार दीक्षित, मीनाक्षी पवार, रेखा पंतोला, डीएन यादव आदि मौजूद थे।