Thursday, March 13, 2025

बोनट पर लटका रहा शख्स, दिल्ली की सड़कों पर 3 KM तक दौड़ती रही बिहार के सांसद की कार

Share

भोंपूराम खबरी। दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कार की बोनट पर लटके शख्स को लेकर एक ड्राइवर लगभग 2-3 किलोमीटर तक ड्राइव करता रहा. घटना रविवार रात को आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह के बीच हुई।

राजधानी दिल्ली में बीती रात एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रविवार रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार, बोनट पर लटके एक शख्स को लेकर करीब 2-3 किलोमीटर तक चलती रही. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी की कार का पीछा किया और बोनट पर लटके शख्स की जान बचाई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस के मुताबिक, कार बिहार के लोकसभा सांसद चंदन सिंह की बताई जा रही है. सांसद हादसे के वक्त गाड़ी में मौजूद नहीं थे, गाड़ी ड्राइवर चला रहा था. पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित की आपबीती

पीड़ित शख्स की पहचान चेतन के रूप में हुई है जो कैब ड्राइवर है. चेतन ने बताया, ‘मैं ड्राइवर का काम करता हूं, मैं एक यात्री को छोड़ कर लौट रहा था. जब मैं आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार तीन बार हल्की टक्कर मार दी. फिर मैं अपनी कार से बाहर आया और उसकी कार के सामने खड़ा हो गया. इसके बाद वह (आरोपी) ने कार शुरू कर दिया और मैं कार के बोनट पर लटक गया.।

पीड़ित की आपबीती

पीड़ित शख्स की पहचान चेतन के रूप में हुई है जो एक कैब ड्राइवर है. चेतन ने बताया, ‘मैं ड्राइवर का काम करता हूं, मैं एक यात्री को छोड़ कर लौट रहा था. जब मैं आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार तीन बार हल्की टक्कर मार दी. फिर मैं अपनी कार से बाहर आया और उसकी कार के सामने खड़ा हो गया. इसके बाद वह (आरोपी) ने कार शुरू कर दिया और मैं कार के बोनट पर लटक गया.’

पीड़ित ने कहा, ‘मैं आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक कार के बोनट पर लटकता रहा. मैं उसे रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं रुका. वह व्यक्ति नशे में धुत था. रास्ते में मैंने एक पीसीआर खड़ी देखी और उसमें सवार पुलिसवालों ने हमें कार का पीछा किया और कुछ देर में आरोपी को रोक लिया. ‘

आरोपी ड्राइवर की अजब दलील

वहीं आरोपी ड्राइवर रामचंद कुमार ने कहा, ‘ये हमारे साथ जबरदस्ती किए हुए हैं. मेरी कार ने उनकी कार को छुआ भी नहीं था, आप दोनों गाड़ियों को देख लीजिए, अगर थोड़ी सी भी कार सटी है तो मैं खुद को दोषी मान लूंगा. इन्होंने जबरदस्ती हमारी कार को रोका. मैं कार चला रहा था और वह जबरदस्ती मेरी कार के बोनट पर कूद गया. मैंने रोका और कहा कि भाई साहब आप ये क्या कर रहे हो लेकिन उसने बात को अनसुना कर दिया

Read more

Local News

Translate »