13.7 C
London
Monday, September 16, 2024

बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ की धांसू ओपनिंग, सनी देओल के ढाई किलो के हाथ ने मचाया तहलका

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। वो घड़ी आ गई है, जिसका दर्शकों से लेकर इंडस्ट्री को बेसब्री से इंतजार था। सब जानने को बेकरार थे कि आखिर सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितने करोड़ कमा पाती है। तो जैसा कि सभी सोच रहे थे कि ‘गदर 2’ को धमाकेदार ओपनिंग मिलने वाली है, ठीक वैसा ही हुआ। बल्कि उससे भी बड़ा धमाका हुआ है। फिलहाल तो बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ की सुनामी आई हुई है। सनी देओल की ‘गदर 2’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतरीन था लेकिन वह शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं। चलिए बताते हैं ‘गदर 2’ ने फर्स्ट डे कितना कलेक्शन किया।

गदर 2 का फर्स्ट डे कलेक्शन क्या है?

What is the box office collection of Gadar 2: Sacnilk के मुताबिक, साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल ‘गदर 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ये आंकड़ा Sunny Deol की पिछली पुरानी फिल्मों की ओपनिंग से कहीं ज्यादा है। ‘गदर 2’ एक्टर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। उनके चालीस साल के लंबे करियर में ‘जीत’, ‘घातक’, ‘डर’, ‘बॉर्डर’ से लेकर ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं।

Gadar 2 की Advance Booking भी शानदार रही थी। देशभर से सनी देओल की फिल्‍म के 7,22,821 टिकटें धड़ाधड़ बिकी थीं। इस तरह रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे पर अनिल शर्मा की डायरेक्टिड फिल्म ने 17.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।

पहले बात करतें हैं ‘गदर 2’ की ऑक्यूपेंसी रेट की। मॉर्निंग शोज में 36.73%, तो दिन तक ये आंकड़ा बढ़कर 53.10% तक पहुंच गया। हैरानी तो आपको ये जानकर होगी कि शाम तक थिएटर 66 फीसदी तक भर गए और रात वाले शोज करीब करीब हाउसफुल रहे। पहले दिन देर रात के शोज की ऑक्यूपेंसी दर 86 फीसदी से भी अधिक रही थी।

किन शहरों में ‘गदर 2’ ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया

वैसे तो Gadar एक आइकॉनिक फिल्म रही है, जिसका सालों बाद भी क्रेज खत्म नहीं हुआ। जब मेकर्स ने ‘गदर 2’ बनाने का ऐलान किया था, तभी से फैंस को इससे ढेरों उम्मीदें थीं। जब 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में ‘गदर 2’ रिलीज हुई तो दर्शकों की भीड़ उमड़ना लाजमी था। खास बात ये है कि ‘गदर 2’ के रिव्यू भी अच्छे रहे थे। ऐसे में फिल्म का कारोबार बढ़ना भी निश्चित है। ‘गदर 2′ को साउथ से भी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी रेड चेन्नई में 83 फीसदी देखने को मिली तो दिल्ली-NCR में ये आंकड़ा 77 फीसदी रहा। जबकि मुंबई में 51%, जयपुर 85% और भोपाल में 63% तक रहा।

आदिपुरुष’ को मात लेकिन ‘पठान’ से हार गई

‘गदर 2’ को 3500 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है। पहले दिन के आंकड़े देखने के बाद ये तो साफ हो गया है कि सनी पाजी ने प्रभास और ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ को जबरदस्त मात दे दी है। इसी साल रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ ने बॉक्स ऑफिस पर 37.25 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था। जबकि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म है जिसने 55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। सनी देओल ने ‘आदिपुरुष’ का रिकॉर्ड जरूर तोड़ा हो लेकिन वह पठान को मात देने से चूक गए हैं।

 

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »