Tuesday, March 18, 2025

बेकाबू डंपर से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी। काशीपुर रोड पर शनिवार दोपहर बेकाबू डंपर ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके से भाग रहे डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर काशीपुर रोड पर जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया।

दर्दनाक हादसे में डंपर का पहिया युवक के उपर से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके से भाग रहे डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी होगी। काफी देर तक हाईवे पर जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और क्षत विक्षत को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

Read more

Local News

Translate »