13 C
London
Monday, September 9, 2024

बीटेक के 2 छात्रों समेत तीन नदी में डूबे, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,देहरादून। होली के दिन उत्तराखंड के ऋषिकेश से दुखद खबर सामने आ रही है यहां ऋषिकेश के शिवपुरी नमामि गंगे घाट में दो युवक व पटना वाटरफॉल में एक युवक नहाने के दौरान डूब गया सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। शिवपुरी नमामि गंगे घाट में डूबने वालों में 2 बीटेक के छात्र हैं जो देहरादून डीआईटी में पढ़ते थे। उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इधर घटना से मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक आज 08 मार्च को ऋषिकेश के शिवपुरी में नमामि गंगे घाट पर 02 व लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पटना वाटर फॉल में 01 युवक के डूबने की सूचना SDRF टीम को प्राप्त हुई।

उक्त सूचना पर SDRF की 02 टीमें मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल दोनों स्थानों पर घटनास्थल हेतु रवाना हुई। स्थानीय लोगों द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया कि शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले दोनो बी टेक के छात्र थे, जो देहरादून DIT में पड़ते थे व अपने दोस्तों के साथ होली के लिए यहां पर आए थे। नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों युवक नदी में डूब गए।

शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले युवक-

आदित्य राज, उम्र 22 निवासी- कोलकाता, पश्चिम बंगाल।

उत्कर्ष उम्र 22, निवासी- आगरा, उत्तरप्रदेश।

वही दूसरी ओर पटना वॉटर फॉल पर डूबा युवक अपने दोस्तों से साथ घूमने आया था और पैर फिसलने से नदी में डूबने से हादसे का शिकार हो गया। पटना वॉटर फॉल पर डूबा युवक शोभित यादव, 30 साल निवासी-मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।

 

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »