Sunday, April 27, 2025

बिंदल हुंडई में लॉंच हुई ऑल न्यू वरना कार

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।  किच्छा बाई पास रोड रुद्रपुर पर स्थित हुंडई कार के शोरूम बिंदल हुंडई में हुंडई की नई बहुप्रतीक्षित सेडान ऑल न्यू हुंडई वरना को लॉंच किया गया। हुंडई की नई कार का अनावरण बिंदल हुंडई के डायरेक्टर आनंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया कि नई वरना में सेगमेंट का सबसे पावरफुल 1-5 लीटर टर्बाे जीडीआई पेट्रोल इंजन है, जो 117-5किलोवाट (160पीएस) / 5,500 आर/मिनट पावर और 253एनएम (25-8 केजीएम)/ 1,500्3,500 आर/मिनट का टॉर्क जनरेट करता है। हुंडई ने इस कार के नए वेरिएंट में सेफ्टी फीचर्स को और भी बेहतर बनाया है इसमें 6 एयरबैग समेत 30 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के साथ-साथ 65 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर हैं, जिनमें वीएसएम के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ईपीबी, ईसीएम, टीपीएमएस (हाईलाइन) व अन्य शामिल हैं। ब्लूलिंक ग्राहकों को 65 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स प्रदान करती है, जो एक शानदार कनेक्टेड कार एक्सपीरियंस पर आधारित हैं। नई वरना को 3 साल के मुफ्त ब्लूलिंक सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किया जाएगा कार के लॉंच के मौके पर बिंदल हुंडई के डायरेक्टर आनंद अग्रवाल, हनुमान प्रसाद बिंदल, राजकुमार बिंदल की ओर से महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस नई कार की कीमत 10,89,900 रूपये से शुरू होती है। कार के लॉंच के मौके पर बिंदल हुंडई के महा प्रबंधक राजीव अग्रवाल, सुरेश गुसाईं, अंकित गुप्ता, अमित मिश्रा, प्रवीण तिवारी एवम शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति़ मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »