Monday, July 14, 2025

बाल मंगलम स्कूल, हल्दी पंतनगर के शिक्षिकाओं ने रोपे पौधे

Share

भोंपूराम खबरी,पंतनगर। पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से बाल मंगलम स्कूल हल्दी पंतनगर के परिसर में प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डा. मणिन्द्र मोहन के संयुक्त प्रयास व अगुवाई लाभकारी पौधों को लगाया गया। प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा ने बताया कि स्कूल परिसर में कपूर, चंदन, नाशपाती और लेमनग्रास के पौधों को लगाया जो आयुर्वेद और पर्यावरण दोनो के हिसाब से बेहद खास है। डा. मणिन्द्र मोहन ने बताया कि स्कूल परिसर में नवग्रह वाटिका स्थापित करने का प्लान है जिससे पर्यावरण और अध्यात्म को एक साथ जोड़ा जा सके और स्कूल के बच्चों को नवग्रह के पौधों जैसे गुलर, मदार, कुश, दूर्वा, शमी, पीपल, अपामार्ग, खैर व पलास के महत्व को बताया जा सके। यहॉ सुमन महर, जानकी जोशी, गीता पांडेय, माला तिवारी, देवकी बोरा, तरन्नुम खान, दीपाली सक्सेना, मंजू मौर्या, अभीष्ट व छवि पांडेय मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »