Monday, July 14, 2025

बार एसोसिएशन ने दी कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। कोरोना महामारी की वजह से उधमसिंह नगर जनपद के साथ ही उत्तराखंड एवं संपूर्ण भारतवर्ष में हजारों लोगों का आकस्मिक निधन हुआ है। जिला बार एसोसिएशन उधम सिंह नगर द्वारा कोरोना महामारी की वजह से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिये जिला बार भवन में सोमवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश की विधानसभा की प्रति पक्ष नेता इंदिरा ह्रदयेश को भी उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से कोरोना महामारी में दिवंगत हुए लोगों एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश की आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुख की घड़ी में हौसला प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, सचिव शिवकुंवर सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, कोषाध्यक्ष कमल चिलाना, उपसचिव सुखदर्शन सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष रवि अरोरा, वरिष्ठ, अधिवक्ता वीरेंद्र गोस्वामी, सुरेन्द्र गिरधर, के एन मिश्रा, आरबी वार्ष्णेय, शाहिद हुसैन, खुशनूद हसन, गुरबाज सिंह, अखिलेश कुशवाहा, राजीव शर्मा, नवीन ठुकराल, मनोज गंगवार, मनोज भाटिया, विजय सिंह भूपेंद्र सिंह, अनिल गंभीर, मोहम्मद रिजवान, कमल तड़वाल, अमरीक सिंह, मोहम्मद हफीज, अजय मिश्रा, निर्मल मजूमदार, विनोद सिंह, शिवराज सिंह, शुभम गगनेजा, गिरिराज कुमार, दौलत सिडाना, नरेंद्र कोरंगा, अनिल मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »