Monday, July 14, 2025

बाजार में सीमित समय के लिए आई रसभरी

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।राजस्थान के मैदानी इलाकों की रसभरी दिल्ली के रास्ते रुद्रपुर के फलों में शुमार हो चुकी है। बेर की तरह दिखने वाला ये फल प्रति किलो या दर्जन में नही बिकता बल्कि प्रति गुच्छे के हिसाब से बिकता है। ग्राहकों के लिए 35 से 40 रुपये प्रति गुच्छे के भाव में उपलब्ध है। इस फल की उपलब्धता मात्र 15 से 20 दिनों की ही होती है।

खट्टे मीठे स्वाद की रसभरी की बिक्री कुछ ही दुकानों पर देखने के लिए मिल रही है। फल विक्रेता राजू बताते है कि काफी कम दिनों की उपलब्धता के बावजूद रसभरी की मांग बाजार में रहती है। स्वाद के साथ ये फल देखने में भी काफी अच्छा लगता है जिसके कारण लोग घरों में इसे फलों की टोकरी में रखना पसंद करते है। सीमित समय की उपलब्धता का कारण स्पष्ट करते हुए फल विक्रेता राकेश ने बताया कि अधिक तापमान में इनके खराब होने के कारण ये फल सीमित समय के लिए ही फल विक्रेता के पास उपलब्ध रहते है।

Read more

Local News

Translate »