4.8 C
London
Monday, January 13, 2025

बाजपुर में दुव्यांगजनो के लिए किया गया शिविर का आयोजन

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,बाजपुर। शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र नमूना बाजपुर में दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला दिव्यांग पर्यावास केंद्र उधम सिंह नगर के द्वारा दिव्यांग जनों के 30 यूडी आईडी कार्ड बनाए गए।
बाजपुर में आयोजित शिविर में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर वैशाख की छड़ी कान की मशीन आदि वितरित करने के साथ समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पेंशन पोषण भत्ता के फार्म भरवाए गए। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिव्यांग जनों के दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग से आकाश सारस्वत, उप शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर पीसी जोशी, पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता रानी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान रुद्रपुर विशेष शिक्षिका मीनाक्षी चौहान और दृष्टिबाधित अक्षय कुमार, बलवंत आदि उपस्थित रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »