Monday, July 14, 2025

बस हादसे में बच्ची समेत 4 की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखण्ड के नैनीताल से लौट रही पर्यटकों की बस कालाढूंगी रोड में घटगड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, जिसमें सवार एक बच्ची, एक पुरुष समेत दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रैस्क्यू के लिए एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग और नैनीताल के एस.एस.पी.समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 32 में से 25 से अधिक लोगों को अबतक रैस्क्यू कर लिया गया है।

नैनीताल के आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली की नैनीताल से कालाढूंगी को जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। इसकी सूचना तत्काल एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग और नैनीताल पुलिस को दी गई। बस में 30 से 33 लोग सवार होने की आशंका बताई गई। आपदा प्रबंधन समेत सभी राहत टीमों को घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना किया गया।

घटनास्थल पर पहुँचकर टीम को जानकारी मिली कि बस में 32 लोग सवार थे जो हरयाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आये थे। ये लोग स्कूल के शिक्षक थे, जो स्कूल बस में सवार होकर आए थे। लौटते समय बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। रैस्क्यू टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त बस से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। खबर लिखे जाने तक बस में सवार 25 से अधिक लोगों को घायलावस्था में रैस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा गया। घटना में एक लड़की, एक पुरुष और दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया है। मौके पर रैस्क्यू कार्य जारी है। एस.एस.पी.प्रह्लाद सिंह मीणा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जवानों का हौसला बढ़ाया।

GKM News – Jan Man ki Baat – Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंडनैनीताल

Nainital : बस हादसे में बच्ची समेत 4 की मौत, SSP मीणा ने संभाली ऑपरेशन की कमान

08 Oct GKM News

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

 

 

 

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल से लौट रही पर्यटकों की बस कालाढूंगी रोड में घटगड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, जिसमें सवार एक बच्ची, एक पुरुष समेत दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रैस्क्यू के लिए एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग और नैनीताल के एस.एस.पी.समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 32 में से 25 से अधिक लोगों को अबतक रैस्क्यू कर लिया गया है।

 

 

 

नैनीताल के आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली की नैनीताल से कालाढूंगी को जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। इसकी सूचना तत्काल एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग और नैनीताल पुलिस को दी गई। बस में 30 से 33 लोग सवार होने की आशंका बताई गई। आपदा प्रबंधन समेत सभी राहत टीमों को घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना किया गया।

 

#ctaText??# गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक शुरू

घटनास्थल पर पहुँचकर टीम को जानकारी मिली कि बस में 32 लोग सवार थे जो हरयाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आये थे। ये लोग स्कूल के शिक्षक थे, जो स्कूल बस में सवार होकर आए थे। लौटते समय बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। रैस्क्यू टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त बस से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। खबर लिखे जाने तक बस में सवार 25 से अधिक लोगों को घायलावस्था में रैस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा गया। घटना में एक लड़की, एक पुरुष और दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया है। मौके पर रैस्क्यू कार्य जारी है। एस.एस.पी.प्रह्लाद सिंह मीणा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जवानों का हौसला बढ़ाया।

 

#ctaText??# उत्तराखंड : भ्रष्टाचार पर एक और प्रहार, दो अधिकारी निलंबित,हटाये गये वित्त नियंत्रक

अभी तक नैनीताल पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा 20 लोगों को दुर्घटनास्थल से रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भेजा गया है। जिनका विवरण निम्नवत है:–

1- सोनाली पुत्री सुभाष उम्र 23 वर्ष हिसार नौली कलर हरियाणा

2- पूजा पुत्री लिलू राम उम्र 26

3- मोनिका पत्नी प्रवीन उम्र 31 वर्ष

4- मुस्कान पुत्री सुभाष उम्र 21 वर्ष

5- कमलप्रित कौर उम्र 13 वर्ष

6- इशिता उम्र 5 वर्ष

7- विनीता उम्र 28 वर्ष

8- सोनिया उम्र 26 वर्ष

9- अमरजीत उम्र 31 वर्ष

10- रोमिला उम्र 59 वर्ष

11- गोठान सिंह उम्र 34 वर्ष

12- प्रियंका उम्र 32 वर्ष

13- सुनीता उम्र 34 वर्ष

14- अभिषेक पुत्र निलू राम उम्र 23 वर्ष

15- शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष

16- कपिल पुत्र उम्र 36 वर्ष

17- अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष

18- उर्मिला उम्र 35 वर्ष

19- रोगन पुत्र धर्म सिंह उम्र 33 वर्ष

20- करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष

Read more

Local News

Translate »