भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। हल्द्वानी में बनभूलपुरा कांड को लेकर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आज फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि पुलिस ने अब तक 25 दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से 7 तमंचे और 54 कारतूस बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार लोगों से सरकारी असले भी बरामद किए गए हैं। जो कि थाने से असले और गोलियां लूट कर ले गए थे इसके अलावा एसएसपी ने इस दंगे के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी पर कहा कि अब्दुल मलिक अभी फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम में दबिश दे रही हैं जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।