Sunday, February 16, 2025

यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा.दर्शन करने के बाद राजस्थान जा रही बस पलटी.मची चीख-पुकार

Share

भोंपूराम खबरी। बदरीनाथ धाम से राजस्थान जा रही तीर्थयात्रियों की बस के एकाएक ब्रेक फेल होने के चलते बड़ा हादसा होते-होते टला है वाहन चालक की सूझबूझ से बस सड़क पर ही पलट गई जिससे वहां पर चीख-पुकार मच गई घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एसडीआरएफ और प्रशासनिक अमले ने सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

बताया जाता है कि समय सुबह करीब 11:10 बस संख्या- RJ27PB-3699 जो बदरीनाथ से जयपुर राजस्थान जा रही थी चमधार श्रीनगर के पास ब्रेक फेल होने के कारण बस देवल गढ़ रोड़ पर अचानक पलट गई जिसमें कुल 30 यात्री सवार थे। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मय पुलिस बल एवं एसडीआरएफ आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू कर घायलों को अपने थाने के सरकारी वाहन व 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से बेस चिकित्सालय श्रीकोट उपचार हेतु भेजा गया जहाँ उनका उपचार चल रहा है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

Read more

Local News

Translate »