Monday, July 14, 2025

बंदरों ने बचाई नाबालिग की इज्जत, दुष्कर्म की कोशिश कर रहे युवक पर किया हमला; छोड़कर भागा आरोपी

Share

भोंपूराम खबरी,बागपत। जिले के थाना सिंघावली अहीर इलाके में बंदरों ने एक बच्ची की अस्मत बचा ली। दरअसल, 6 साल की एक मासूम को एक युवक बहलाकर ले गया। कुछ दूर जाने के बाद उसने बच्ची को निर्वस्त्र करना शुरू कर दिया। इसी बीच बंदरों के झुंड से उस पर हमला कर दिया, जिससे आरोपी भाग गया और नाबालिग उसके चंगुल से बच गई। फिलहाल पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

बहलाकर ले गया था आरोपी

दरअसल, पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि बंदरों के एक झुंड ने 6 साल की मासूम बच्ची को एक हैवान के चंगुल से बचा लिया। दरअसल, पुलिस को मिले एक सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी युवक बच्ची को लेकर पहले मस्जिद वाली गली में गया। यहां बच्ची को बाहर खड़ा करके वह खुद अंदर चला गया। थोड़ी ही देर में तुरंत बाहर निकला और बच्ची को किसी और सुनसान जगह पर ले जाने लगा। कुछ दूर जाने के बाद उसने बच्ची को निर्वस्त्र करना शुरू कर दिया।

बंदरों के झुंड ने किया हमला

परिजनों ने बताया कि, इससे पहले कि कोई अनहोनी होती बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले के बाद आरोपी वहां से भाग गया और बच्ची बच सकी। बताया जा रहा है कि युवक दूधिया से दूध के रुपये दिलाने के बहाने बहलाकर बच्ची को ले गया था। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Read more

Local News

Translate »