Wednesday, March 12, 2025

बंगाली समुदाय ने प्रदेश सरकार का पुतला फूँका

Share

शक्तिफार्म। बंगाली समुदाय के छात्र-छात्राओं को तहसील द्वारा जारी किए जा रहे जाति प्रमाण पत्र से बांग्लादेशी ,पूर्वी पाकिस्तान शब्द नहीं हटाए जाने के विरोध में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका ।
संस्था प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री एवम सह प्रभारी गोविंद देवनाथ के नेतृत्व में संस्था कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर के सुभाष चौक में एकत्र हुए समुदाय के लोगों का कहना था कि उत्तराखंड में बंगाली समुदाय के परिवारों को तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में कई वर्षों से पूर्वी पाकिस्तान एवं  बांग्लादेशी शब्द लिखा जा रहा है जबकि बंगाली समुदाय के लोग पिछले करीब 60 वर्षों से यहां रह रहे हैं । बार-बार मांग किए जाने के बावजूद सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। इस दौरान संस्था के  उपसचिव राकेश बैरागी , समाजसेवी रमेश राय ने संयुक्त रूप से कहा कि उक्त कमी दूर न करने पर वृहद् आन्दोलन किया जायेगा। पुतला फूंके वालों में विश्वजीत मिस्त्री,बलराम हालदार, मुकेश सरकार, गोविन्द देवनाथ, श्रीवास पाल, राकेश बैरागी, शंकर चौधरी, अजय कुमार गांधी, सुनील मण्डल, चन्दन सरकार, विजय चन्द ,शक्ति सरकार, गोविन्द मण्डल, विश्वजीत मिस्त्री, प्रदीप मण्डल आदि शामिल थे।

Read more

Local News

Translate »