Monday, July 14, 2025

प्राधिकरण का हथौड़ा,पूर्व सांसद की तिमंज़िला इमारत ध्वस्त

Share

भोंपूराम खबरी। नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का नैनीताल के अवैध निर्माण पर आज चला हथौड़ा। नगर के मल्लीताल स्थित अयारपाटा क्षेत्र में टीमने 3 मंजिल भवन को किया ध्वस्त। पूर्व सांसद बाबा समेत अन्य के तीन मंजिले भवन को किया ध्वस्त।

नैनीताल में पूर्व सांसद के.सी.सिंह बाबा के भवन समेत अन्य अवैध निर्माणों पर बुधवार सवेरे प्राधिकरण ने कार्रवाई की। बिना नक्शा स्वीकृत किये, बनाए गए तीन मंजिला भवन पर हथौड़ा चलाया गया। पूर्व में प्राधिकरण कि टीम ने जुलाई 2022 को नोटिस जारी कर चालान की कार्यवाही की थी।

जिसके बाद 6 अगस्त 2022 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये। पारित ध्वस्तीकरण आदेश के अनुसार अवैध निर्माण को 15 दिवस के अन्दर स्वयं ध्वस्त किया जाना था परन्तु अवैध निर्माण को स्वयं ध्वस्त नहीं करते हुये उक्त आदेश के विरुद्ध न्यायालय आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल में अपील की गयी। अपीलीय न्यायालय द्वारा अपने आदेश दिनांक 7 दिसंबर 2022 को अपील को निरस्त कर दिया गया। प्राधिकरण ने 23 जनवरी को अवैध निर्माण को 15 दिन के भीतर स्वयं ध्वस्त करने के लिए सूचित किया था लेकिन वर्तमान तक अवैध निर्माण को स्वयं ध्वस्त नहीं किया गया है, जिसके बाद आज प्राधिकरण की टीम ने उसे ध्वस्त कर दिया।

 

Read more

Local News

Translate »