Monday, July 14, 2025

प्रभु राम का जीवन सभी के लिए प्रेरणादाई, ठुकराल

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  श्री लवकुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन का मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर और दीप जलाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल सहित अन्य अतिथियों का आयोजकों ने स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री ठुकरला ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम ने सत्य, धर्म और न्याय की राह पर चल कर जो आदर्श स्थापित किए वे आज भी प्रासंगिक हैं। श्रीराम का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। रामलीला का आयोजन तभी सार्थक होगा जब हम प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में समरसता व भाईचारा बनाये रऽने में सक्रिय भूमिका निभाएं। श्री ठुकराल ने कहा कि रामलीला समाज में भाईचारे और आदर्श जीवन जीने का संदेश देती है। रामलीला के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। ठुकराल ने कहा कि हमें सत्य के मार्ग पर चल कर परमात्मा को पाने का प्रयास करना चाहिए। धार्मिक आयोजन हमें इसी तरह की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुरेश पपनेजा, संजय ठुकराल, जगदीश सुखीजा, राजकुमार भुसरी, शिवा चावला, ज्ञान चन्द्र सुखीजा, अशोक भुसरी, राजू गाबा, राजीव चावला, राजेश लोहिया, शुभम सुखीजा, विजय शर्मा आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »