11.5 C
London
Tuesday, October 15, 2024

प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित “पॉवर विथिन दा लीडरशिप लेगेंसी आफ नरेंद्र मोदी ” पुस्तक पर आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट बोले देश को मिली नई पहचान

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आज महात्मा गाँधी की जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर को सेवा पख्वाडा के निमित्त भाजपा जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित ” पॉवर विथिन दा लीडरशिप लेगेंसी आफ नरेंद्र मोदी पुस्तक जिसका विमोचन हों चुका है, आज उस पुस्तक पर विचार गोष्टी कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय पर अयोजित हुआ,जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में नैनीताल उधम सिंह नगर क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने पुस्तक पर प्रकार डालते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में देश की बागडोर संभाने के बाद से भारत ने दूरदर्शी नेतृत्व वाला नेता देखा जिसकी सोच गरीब उत्थान उनके कल्याण की है जो उनको विकास की मुख्यधारा से जोड़ना चाहता है जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने के विश्वास व क्षमता को दर्शाता है, सांसद अजय भट्ट बोले यह पुस्तक बताती है कि मेक इन इण्डिया, डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत जैसी सोच विकासात्मक एजेंडे कि आधारशीला है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस साल में राष्ट्र ने महत्त्वकांशी बुनियादी ढाँचा परियोजनाओ जैसे उच्च गति रेलवे, स्मार्ट सिटी जैसी पहल को देखा है जो भविष्य के विकसित भारत कि आधारशिला है।

सांसद अजय भट्ट बोले उनके निर्णयक शासन में जन धन खातों से हर गरीब को बैंक से जोड़ना, 2016 में सर्जिकल स्ट्राक कर विरोधी देशो को भारत का लोहा मनवाया, साथ ही covid – 19 जैसी महामारी जिसमे पूरा विश्व संकट में आया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस बीमारी के लिये पूरे देश में शत प्रतिशत टीकाकरण करवाया लोगो के जीवन को सुरक्षित करने का कार्य किया।
सांसद भट्ट बोले प्रधानमंत्री मोदी कि कूटनीति का परिणाम है कि आज सारा विश्व भारत कि ओर देखता है, मोदी कि कूटनीति है हों हर देश के साथ भारत के संबध बेहतर हुए है जिसके कारण हमारी सैन्य ताकत भी मजबूत हुई है हम विदेशनीति में विश्व में अलग पहचान बनाई है,
वही देश में विकास कि राह पर आगे ले जाने के लिये अनेको योजना से अंतिम पायदान पर बैठे लोगो को इसका लाभ मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राडिंग को एक नया मॉडल देश के सामने रखा है उन्होंने देश कि अलग अलग क्षेत्रों में हमारी देश कि धररोहर को पुन पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण कार्य किये है जिससे हमारा पर्यटन क्षेत्र में काफ़ी लाभ हुआ, उनकी राष्ट्र प्रथम के मंत्र को देश कि जनता ने सराहा है प्रधानमंत्री मोदी का देर रात तक बिना कोई अवकाश लिये कार्य करना यह दर्शाता है कि उन्होंने एक एक क्षण देश के विकास को समर्पित किया, यही परिणाम है कि 2024 में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को सेवा करने का अवसर दिया हमको विश्वास है मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनाने की ओर आगे बढ़ेगा, भट्ट ने कहा पुस्तक बहुत सुंदर लिखी है सभी कार्यकताओं,प्रबुद्ध वर्ग के लोगो अपील की सभी पुस्तक को पढ़े।

इस दौरान भाजपा जिला कमल जिंदल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, विवेक सक्सेना, पूर्व मेयर रामपाल, राकेश सिंह, उपेंद्र चौधरी, कुंदन राठौर, सुरेश कोली, तरुण दत्ता, शाहखान, विवेक दीप, प्रमोद मित्तल,गिरीश चतुर्वेदी,मयंक कक्कड़, गजेंद्र प्रजापति, राजीव चौधरी, राधेश शर्मा, सुनील ठुकराल, बिट्टू चौहान, घनश्याम शयमपुरिया, मोर सिंह, मनीष शुक्ला, राजीव सक्सेना व अन्य लोग मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »