भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड। प्रदेश के इतिहास में पहली बार पुलिस द्वारा किसी और राज्य में दबिश देकर कॉल सेंटर की आड़ में साइबर ठगी का नेटवर्क चला रहे गैंग का भंडाफोड़ किया है। बता दें की ये भंडाफोड़ उधमसिंहनगर जिले की तेज तर्रार पुलिस ने किया है। बता दें की इस गैंग के पास भारी मात्रा में बेस फोन, सिम कार्ड, मोबाइल फोन व वाईफाई उपकरणों की बरामदगी की गई बड़े पैमाने पर फर्जी खाते, डाटा थेप्ट, फर्जी सिम, बरामद हुए है साथ ही इसे चलाने वालों पर भी शिकंजा कसा है।
आपको जानकारी के लिए बता दें की शिकायतकर्ता खीम सिंह मेहता निवासी शांतिपुरी नंबर 2 थाना पंतनगर उधम सिंह नगर की शिकायत पर कि शिकायतकर्ता को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन कर इंश्योरेंस कंपनी की पॉलिसी पर बोनस का झांसा देकर शिकायतकर्ता से कुल 643700/- रु0 की साइबर धोखाधड़ी कर ली गई है, इस सम्बन्ध में एफ आई आर नंबर 105 / 2023 धारा 420 आईपीसी एवं 66 (D) आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाकर विवेचना प्रसारी निरीक्षक पंतनगर को दी गई।
आपको साथ ही बता दें की पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के दिशा निर्देशन में 06 टीमों का गठन करते हुए सर्विलांस व ठोस सुरागरसी की मदद से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिल्ली राज्य में जगह-जगह दबिश दी गई एवं लगातार प्रयासरत रहते हुए एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में मनावा बिजनेस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पता रामा रोड नजफगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया न्यू मोती नगर, दिल्ली में कंपनी का होना जिसका मालिक सलीम खान व बॉस की पत्नी अशी खान प्रकाश में आया।