14 C
London
Saturday, July 27, 2024

पौधारोपण के साथ जन जन तक पहुंचे पर्यावरण संरक्षण का संदेश : चुघ

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पौधारोपण के साथ समाज के हर व्यक्ति तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचना भी आवश्यक है। यह बात युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवम वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पौधारोपण करने के पश्चात उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए तथा उसका तब तक पालन पोषण करना चाहिए जब तक वह वृक्ष का रूप धारण न कर ले। श्री चुघ ने कहा कि मां हमारी जन्मदाती हैं तो वृक्ष हर प्राणियों के जीवनदाता हैं। उन्होंने कहा आज जिस प्रकार से विभिन्न माध्यमों से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है वह निश्चित रूप से चिंता का विषय बन गया है। जिस पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाना जरूरी हो गया है। श्री चुघ ने बताया युवा पंजाबी महासभा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अब तक हजारों पौधे रोपित कर उनकी देखभाल कर रही है। उन्होंने टीम जिंदगी जिंदाबाद के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि टीम पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के कार्य में जुटी हुई है।इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। साथ ही अन्य संगठनों को भी इस कार्य में आगे आना चाहिए। टीम जिंदगी जिंदाबाद के अध्यक्ष करमजीत सिंह चानना ने कहा कि हमारा संगठन पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के कार्यों में जुटा हुआ है। कोरोना काल में संगठन ने जरूरत मंद लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई। इस मौके पर चेतन मठानी, विजय सिंह, शश्मेर चौहान, मनीष दोनोसी, रोहन चौधरी, प्रदीप कुमार, सुखिंदर सिंह, बहादुर सिंह, विजय बहादुर सिंह, हरजिंदर सिंह लाड़ी, दलजीत सिंह,रंजीत सिंह, विनित यादव, गुरबाज सिंह, लवली लाम्बा, नवजोत सिंह आदि मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »