Monday, July 14, 2025

पैरोल पर जेल से छूटकर हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी को गोली से उड़ाया

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश सीमा से लगे डिबडिबा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपनी पत्नी को गोली से उड़ा दिया। हत्या करने के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

आरोपी जयदीप विर्क शातिर अपराधी बताया जाता है। वह हाल ही में एक मुकदमे में पैरोल पर जेल से छूटकर आया था। सोमवार रात वह नशे में था, और इस बीच उसका अपनी पत्नी मनदीप से विवाद हो गया। गुस्साए जयदीप ने तमंचे से मनदीप को तीन गोलियां मारी। एक गोली सिर में, दूसरी पांव में और तीसरी पेट में लगी। मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इससे पहले ही जयदीप फरार हो चुका था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बताया जाता है कि जयदीप ग्राम प्रधान हरपाल की हत्या में भी शामिल रहा है।

Read more

Local News

Translate »