Monday, July 14, 2025

पूर्व सैनिक की हुई सड़क हादसे में मौत

Share

भोंपूराम खबरी,रामनगर:- यहां हुए एक सड़क हादसे में एक पूर्व सैनिक की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई नगर विकास खण्ड मे शनिवार देर रात हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है पूर्व सैनिक रामनगर से एक विवाह समारोह से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे इससे पहले या घटना घट गई इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नंबरदार पुरी हल्दुआ निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि उसके पिता जेएस रावत 65 वर्ष शनिवार की शाम को बाइक से रामनगर एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे तथा वापसी में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन चालक ने उसके पिता की बाइक पर टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक कुछ वर्ष पूर्व ही आसाम रायफल्स में सूबेदार मेजर के पद से रिटायर हुए थे मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Read more

Local News

Translate »