भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विगत दिवस पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जाहिद रजा रिजवी के निवास पर पहुंचकर ईद की बधाई दी। इस दौरान रावत का वहां पहुंचने पर रिजवी परिवार ने हरीश रावत का स्वागत किया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि तराई कौमी एकता का गुलदस्ता है यहां पर हर पर्व को मिल जुलकर मनाने की परम्परा है। कौमी एकता को बनाये रखने हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारा व सद्भावना का प्रतीक है। इस दिन सभी लोग आपसी गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाकर प्रेम का संदेश देते हैं। वास्तव में यह त्योहार प्रसन्नता और पारस्परिक मधुर मिलन के भाव को प्रकट करता है।इस दिन लोग नए कपडे पहनते है और सभी गलतिया भुला कर एक दूसरे को ईद की मुबारक देते है। इस त्योहार का मानवता की दृष्टि से सबसे बड़ा उद्देश्य प्रेम एवं भाईचारे को बढ़ावा देना है। समग्र मुस्लिम समाज में यह त्योहार नवजीवन का संचार करता है ।यह त्योहार हमें प्रसन्नता, समानता, भाई-चारे एवं निस्वार्थ मेल-मिलाप का संदेश देता है। इससे पूर्व शहर में पहुंचने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का स्वागत किया और पार्टी संगठन और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर उनके साथ चर्चा की। इस दौरान जाहिद रजा रिजवी, गोपाल भसीन, सीपी शर्मा आदि भी मौजूद थे।