
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस लाइन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसका शुभारंभ एसएसपी की पत्नी विनीता कुँवर ने किया। इस दौरान बच्चों हेतु भाषण, पेंटिंग व कविता प्रतियोगिता कराई गई।

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व उनके परिजनों को पुलिस परिवार द्वारा बनाए गए मास्क व फेस शिल्ड भी वितरित किए गए। वही पुलिस लाईन में वृक्षारोपण भी किया गया। इसके अलावा विभिन्न चोराहों पर ड्यूटी कर रहे सीपीयू, ट्रैफिक, सिविल पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए स्वयं मास्क व फेसशील्ड वितरित किए गए।