

भोंपूराम खबरी। नशे का अवैध धंधा करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गदरपुर पुलिस ने एक व्यक्ति से सवा किलो चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। क्षेत्रधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि एएसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह के आदेश पर पुलिस ने गूलरभोज रोड अंडरपास के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में आते हुए देखा तो उसे रोकने की कोशिश की गयी लेकिन युवक भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ पर उसने खुद को दिनेशपुर थाना के तहत गांव कुल्हा नंबर दो निवासी बताया और अपना नाम अर्जुन सिंह पुत्र नन्हे सिंह बताया। तलाशी में उसकी स्कूटी की डिग्गी से 1 किलो 54 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये कीमत आंकी गई है।
